यह फैसला स्वयं का नहीं वाल्मीकिनगर का – निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल

यह फैसला स्वयं का नहीं वाल्मीकिनगर का – निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल

वही वाल्मीकिनगर जहाँ लगातार अगलगी की घटनाओं के बावजूद प्रखंड स्तर पर दमकल की व्यवस्था नहीं हैं, जहाँ आवास योजना केवल कागजों पर दिखती है और जहाँ की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सुविधाओं के अभाव में जूझ रही हैं।

नामांकन सभा के दौरान 13 प्रखंडों के 200 से भी अधिक पंचायतों और नगरों से आए सभी सम्मानित समाज के मजबूत स्तंभ, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से परामर्श पर अपनी प्रथमिकताएं निर्धारित कर मीडिया के समक्ष स्पष्ट किया।

विकास की जमीन, न्याय का आशीर्वाद
प्रणाम वाल्मीकिनगर

Leave a comment