कल वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत भीतहा प्रखंड के मोराडीह बाजार के समीप आगलगी की सूचना पर तुरंत वहां पँहुचकर राहत कार्य में सहयोग किया। पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई घटनाओं में पँहुचकर हर संभव सहयोग कर चुका हूँ। परंतु शिक्षा, भोजन एवं बेटियों की शादी की जिम्मेदारी लेने के बाद भी इन परिवारों के नुकसान की भरपाई के लिए मेरे प्रयास अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।
प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से अनेक हादसों के बावजूद भी दमकल की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है।
प्रणाम वाल्मीकिनगर