वाल्मीकिनगर से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल 4 मई को करेंगे अपना पर्चा दाखिल

वाल्मीकिनगर से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल 4 मई को करेंगे अपना पर्चा दाखिल

वाल्मीकिनगर के सुनहरे भविष्य और सर्वांगीण विकास के लिए के जनता का साथ चाहिय- दिनेश अग्रवाल

शनिवार को वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्री  दिनेश अग्रवाल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए उन्होंने अपनी पुरजोर ताकत झोंक दी है। वें बीते कई दिनों से अपने समर्थकों के साथ वाल्मीकिनगर लोकसभा के विभिन्न क्षत्रों में घूम-घूम कर आम लोगों को नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहें हैं। उन्होंने नामांकन से पूर्व बगहा स्थित अपने स्वाभिमान कार्यालय पर लोगों से एकजुट होने की अपील की।

दिनेश अग्रवाल वाल्मीकिनगर से निर्दलीय प्रत्याशी 4 मई को करेंगे अपना पर्चा दाखिल
दिनेश अग्रवाल वाल्मीकिनगर से निर्दलीय प्रत्याशी 4 मई को करेंगे अपना पर्चा दाखिल

इस दौरान श्री दिनेश अग्रवाल ने बताया कि वाल्मीकिनगर की जनता इस बार जाति-धर्म की बेड़ियों को तोड़कर अपने बेहतर भविष्य के लिए मतदान करना का मन बना चुकी है। केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर नहीं उतरने से स्थानीय जनता में भारी निराशा और रोष है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर के सुनहरे भविष्य और सर्वांगीण विकास के लिए हम जनता का आशीर्वाद मांगने निकलें है। यहाँ की जनता ने अब तक अपना सांसद चुनने का काम किया था लेकिन इस बार सेवक चुनने की बारी है।

श्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के जनता का अपार जनसमर्थन मुझे मिल रहा है। आम लोगों में उम्मीद की एक किरण जगी है, सबों के आशीर्वाद और समर्थन से निश्चित ही हम वाल्मीकिनगर से जीत दर्ज कर इस क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे।

वाल्मीकिनगर से वादा है
हर संकट में साथ रहूँगा

प्रणाम वाल्मीकिनगर

Leave a comment