शुक्रवार को लोकप्रिय समाजसेवी सह भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर “चलो गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत गंडक पार के विभिन्न क्षेत्रों में अपने टीम के साथ दौरा किया।बता दें की इस दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने को लेकर चलो गांव की ओर कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
वही इस अभियान के तहत दिनेश अग्रवाल और उनकी पूरी टीम ने मधुबनी तथा भीतहां प्रखण्ड के कई गावों का दौरा किया और सभी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना,आयुष्मान कार्ड योजना,विश्वकर्मा योजना,लखपति दीदी योजना,किसान सम्मान निधि योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना समेत अन्य कई योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई है।इधर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए दिनेश अग्रवाल ने लखटकिया दीदी योजना के बारे में भी बताया तथा महिलाओं को स्वावलंबन के लिए जागरूक किया।इसके साथ ही दिनेश अग्रवाल ने ग्रामवासियों से कहा की अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित हैं, उनको हर एक योजना का लाभ दिलवाने का काम किया जाएगा।हालांकि देखा जाय तो समाजसेवी दिनेश अग्रवाल इन दिनों वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र का खूब भ्रमण कर लोगों का स्नेह बटोर रहे हैं।लोगों में अब उनकी छवि एक सच्चे समाजसेवी के साथ लोकसभा उम्मीदवार के रूप में भी उभरने लगी है।
वही इस दौरान जितेंद्र कुमार,प्रेमशंकर सिंह,प्रेमकिशोर साह,संदीप चौधरी,जनार्दन यादव,सन्नी कश्यप,दीपक गुर्जर,रामजीत पटेल,रमजान अली,रामचंद्र यादव के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।